World Aids Day 2022: साल 2022 में विश्व एड्स दिवस समानता की थीम पर मनाया जा रहा है. समाज में फैले असमानताओं को दूर कर एचआइवी को जड़ से खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को HIV से बचाव के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है. देवघर में संचालित एआरटी सेंटर में इस साल अबतक 100 नये मरीजों की पहचान हुई. इसमें संताल परगना के तीन जिले देवघर, गोड्डा और जामताड़ा जिला के 76 नये मरीजों शामिल हैं. वहीं बिहार के बांका और जमुई जिला के 24 मरीजों की पहचान हुई है. इनका इलाज देवघर एआरटी सेंटर में चल रहा है. इसमें सबसे अधिक गोड्डा जिला में 39 संक्रमित मिले हैं. जबकि देवघर जिले में 25 ओर जामताड़ा जिला में 12 नये संक्रमितों की पहचान हुई है.
170 मरीजों को मिल रही है पेंशन
एचआइवी मरीजों को जीविकोपार्जन के लिए झारखंड सरकार की ओर से पेंशन की सुविधा दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एआरटी सेंटर में संताल परगना के तीन जिलों के वर्तमान में 800 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें से अबतक 170 मरीजों को ही पेंशन का लाभ मिल रही है. इन सभी को जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रत्येक माह एक हजार रुपये दिये जाते हैं. मरीजों को आंबेडकर आवास भी देने का प्रावधान है, मगर अबतक केवल दो मरीजों को ही आवास मिल सका है.
800 मरीजों का देवघर एआरटी सेंटर से चल रहा है इलाज
देवघर जिला में जुलाई 2011 में एआरटी सेंटर खुला. अब तक इस एआरटी सेंटर में 1556 लोगों का निबंधन कराया है. इसमें संताल परगना के सभी जिले के साथ गिरिडीह, धनबाद, डालटनगंज, बोकारो, कोडरमा, लखीसराय, मुजफ्फरपुर और वर्द्धमान के मरीजों को निबंधन किया गया है. इसमें से अब तक 191 एचआइवी मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इसमें से जनवरी 2022 से नवंबर तक 06 संक्रमितों ने इससे जान गंवा चुकी है. वहीं वर्तमान में देवघर एआरटी सेंटर से यहां 800 मरीजों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार संक्रमित मरीजों में से अधिकतर ट्रक ड्राइवर या देश के अन्य राज्यों में काम कर लौटने वाले लोग व इनके संपर्क में आयीं महिलाएं हैं.
देवघर, गोड्डा और जामताड़ा के आंकड़े
वर्ष पुरुष महिला बच्चे
2020 31 28 03
2021 29 30 05
2022 35 31 05
संताल के छह जिला और बिहार के जमुई व बांका के आंकड़े
वर्ष पुरुष महिला बच्चे
2012 91 63 13
2013 50 41 07
2014 67 52 07
2015 88 47 16
2016 79 61 17
2017 84 74 14
एचआइवी से बचाव को लेकर विभाग के साथ एनजीओ समाज कल्याण विकास मंच एनजीओ की ओर से भी राेकथाम को लेकर जागरूक किया जा रहा है. साथ ही सभी टीबी मरीजों के भी एचआइवी जांच की जा रही है. ताकि मरीजों की पहचान की जा सके. साथ संक्रमितों का नियमित तौर पर दवा दी जा रही है.
डॉ रंजन सिन्हा, जिला एआरटी प्रभारी