25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PM मोदी जसीडीह स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी 12 जुलाई को देवघर आ रहे हैं. इस दौरान कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके तहत जसीडीह रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की योजना का शिलान्यास करेंगे. साथ ही देवघर-रोहिणी जसीडीह के बीच 4.9 किलोमीटर की बाइपास रेल लाइन का भी शिलान्यास करेंगे.

PM Modi Deoghar Visit: 12 जुलाई को देवघर आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर-रोहिणी बाइपास और रि-डवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत जसीडीह स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना का शिलान्यास करेंगे. इसको लेकर पूर्व रेलवे (Eastern Railway) के जीएम अरुण अरोड़ा ने देवघर एवं जसीडीह स्टेशन पर श्रावणी मेला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.

रेलवे स्टेशनों पर चल रही तैयारी का लिया जायजा

जीएम श्री अरोरा ने श्रावणी मेला को लेकर देवघर एवं जसीडीह स्टेशन पर मेला को लेकर चल रही तैयारी को लेकर डिवीजन के प्रधान मुख्य विभागाध्यक्षों (पीएचओडी), मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल और आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ निरीक्षण किये. साथ ही विभिन्न विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक की. उन्होंने श्रद्धालुओं एवं रेलवे यात्रियों के सुख-सुविधाओं को लेकर स्टेशनों पर चल रही तैयारी देखी. उन्होंने सुरक्षा की जानकारी ली और टिकट काउंटर, पंडाल, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, बिजली, पंखे, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, पेयजल, प्रतीक्षालय और स्वच्छता का जायजा लिया. साथ ही, उन्होंने यात्रियों के साथ बातचीत कर उनके सुझावों को नोटिस किया. मेला के सफल संचालन और बचे काम जल्द पूरा करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिये.

1000 करोड़ से जसीडीह स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन

निरीक्षण के दौरान जीएम ने देवघर-रोहिणी जसीडीह के बीच बनने वाले 4.9 किलोमीटर की बाइपास रेल लाइन की समीक्षा की. उन्होंने इसका नक्शा भी देखा. जीएम ने बताया कि देवघर- जसीडीह के बीच कुंजीसार मोहल्ले के समीप से 4.9 किमी बाइपास रेललाइन का निर्माण किया जायेगा. यह जसीडीह-बैद्यनाथधाम रेलवे लाइन के नीचे से गुजरेगी. उन्होंने करीब 1000 करोड़ की लागत से जसीडीह स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना के बारे में जसीडीह स्टेशन पर प्रधान मुख्य विभाग के पदाधिकारी के साथ समन्वय बैठक की. इन दाेनों योजनाओं का प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किया जायेगा.

Also Read: PM मोदी संताल परगना को देंगे सौगात, ऑनलाइन शिलान्यास- उद्घाटन के साथ गतिमान एक्सप्रेस की करेंगे घोषणा

विंडो ट्रैलिंग का किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि वापसी के दौरान उन्होंने जसीडीह से आसनसोल सेक्शन तक का विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण किया. जीएम के साथ आसनसोल डिवीजन के डीआरएम तथा डिवीजन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. इस मौके पर सीनियर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती, सीनियर को-आर्डिनेशन कौशलेंद्र कुमार, आरपीएफ कमांडेट सीएम मिश्रा, आरपीएफ इंस्पेक्टर समिरण चौधरी, मनोज कुमार, संजय कुमार, एके ओझा, नंदिता विश्वास समेत अन्य थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें