10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : बाबा पर अर्पित किया जायेगा अयोध्या से लाया गया अक्षत

सभी प्रखंड के प्रमुख मंदिरों में कलश भेजा जाएगा. जिला मंत्री ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्रभु श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए सभी सनातनी को निमंत्रित किया है. बैठक में गोरक्षा प्रमुख संजय देव, अभिषेक मिश्रा, बजरंग दल जिला संयोजक अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

देवघर : विश्व हिंदू परिषद की बैठक कास्टर टाउन में हुई. इसमें अयोध्या से पूजित अक्षत को बाबा पर अर्पित करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद जिले के सभी प्रमुख मंदिरों में कलश को भेजा जायेगा. जिला मंत्री विक्रम सिंह ने बताया कि अयोध्या से पूजित अक्षत (पीला चावल) पांच दिसंबर को सुबह पांच बजे देवघर पहुंचेगा. इसके बाद अक्षत बाबा व मां पार्वती पर अर्पित किया जायेगा. इसके बाद कलश व अक्षत को शिवलोक परिसर बजरंगबली मंदिर में पूजा कर रखा जायेगा. साथ ही सभी प्रखंड के प्रमुख मंदिरों में कलश भेजा जाएगा. जिला मंत्री ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्रभु श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए सभी सनातनी को निमंत्रित किया है. बैठक में गोरक्षा प्रमुख संजय देव, अभिषेक मिश्रा, बजरंग दल जिला संयोजक अजय कुमार सिंह, जिला विधि प्रकोष्ठ प्रमुख शिवनाथ राव, अंजनी गौरव सिंह आदि उपस्थित थे.


उपराष्ट्रपति के परिवार के सदस्यों ने बाबा मंदिर में की पूजा

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की बेटी व पारिवारिक सदस्य देवघर बाबा मंदिर पहुंचे. शनिवार को पूरे परिवार ने बाबा बैद्यनाथ का शृंगार दर्शन किये. वहीं रविवार को मंदिर पहुंच कर सभी लोगों ने बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर बाबा की षोड्शोपचार विधि से पूजा की. सभी को बाबा मंदिर में विधिवत संकल्प आदि कराने के बाद कड़ी सुरक्षा घेरे में फिलपाया के रास्ते से प्रवेश करा कर पूजा करायी गयी. उसके बाद सभी को मां पार्वती, काली व बगलामुखी मंदिर में पूजा करायी गयी. अंत में आरती के बाद पूजा को संपन्न कर सभी वापस लौट गये. मौके पर अभयानंद झा, हरि सिंह आदि मौजूद थे.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया देवघर एम्स के पीएम जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel