25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शिवरात्रि से पहले देवघर के होटलों में 90 फीसदी एडवांस बुकिंग, भोजनालयों में हो सकती है भोजन की कमी

झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में महाशिवरात्रि से पहले होटलों की बुकिंग हो चुकी है. इस दौरान बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजनालयों में भोजन की किल्लत हो सकती है. शिव बारात देखने आने वाले श्रद्धालुओं में अधिकतर ने ऑनलाइन बुकिंग करायी है.

झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में महाशिवरात्रि से पहले होटलों की बुकिंग हो चुकी है. इस दौरान बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजनालयों में भोजन की किल्लत हो सकती है. शिव बारात देखने आने वाले श्रद्धालुओं में अधिकतर ने ऑनलाइन बुकिंग करायी है. कई होटलों में नो रूम की स्थिति है. होटलों में एक सप्ताह पहले से ही बुकिंग हो रही है. बाबा मंदिर से दो किलोमीटर के दायरे वाले होटलों में अधिक कमरों की बुकिंग हुई है. रेस्टोरेंट्स में ग्राहकों के लिए फलाहार की भी व्यवस्था की गयी है.

खाद्यान्न की छोटी-बड़ी दुकानें बंद

कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक के विरोध में दूसरे दिन भी खाद्यान्न व्यवसायियों की बंदी जारी रही. खाद्यान्न की सभी छोटी-बड़ी दुकानों समेत आलू-प्याज की दुकानें, पशु आहार की थोक दुकानें, आटा, तेल, मसाला चक्की आदि भी बंद रहे. देवघर के मुख्य बाजार के अलावा जसीडीह, रोहिणी, सारवां, सोनारायठाड़ी, सारठ, पालाजोरी और मधुपुर में भी खाद्य वस्तुओं का व्यापार ठप रहा. राइस मिल भी पूरी तरह बंद रहे.

बादल पत्रलेख के बयान को व्यापारियों ने बताया भ्रामक

व्यापारियों का कहना है कि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने भ्रामक बयान और केंद्र की गाइडलाइंस का हवाला देकर कृषि बाजार शुल्क को जायज बताकर किसान, व्यापारी और जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है. संताल परगना चैंबर के सदस्यों ने कहा कि कृषि मंत्री को इस मुद्दे पर व्यवसायियों से संवाद करना चाहिए. खाद्यान्न वस्तुओं की दुकानें बंद रहने से देवघर में शिवरात्रि की भीड़ को देखते हुए भोजनालय पर असर पड़ने लगा है.

Also Read: Deoghar Shiv Yatra: देवघर में शिव बारात पर झारखंड हाईकोर्ट का फैसला, प्रशासन के तय रूट से ही निकलेगी यात्रा
खाद्यान्न की खरीदारी नहीं कर पा रहे होटल संचालक

चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज समेत अन्य खाद्यान्न की दुकानें बंद रहने से भोजनालय संचालक खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. कई भोजनालय में बंदी से पहले खाद्यान्न वस्तुओं की खरीदारी कर ली गयी थी, लेकिन अगर बंदी जारी रही, तो शिवरात्रि में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन में समस्या हो सकती है. दूसरी ओर पशु आहार नहीं मिलने के कारण पशुओं को खिलाने में दिक्कत हुई. दूसरे दिन भी 20 से 25 करोड़ रुपये के कारोबार ठप होना का अनुमान लगाया गया है.

सब्जी मंडी में बंदी का असर नहीं

बंदी के दूसरे दिन सब्जी मंडी खुली रही. सब्जी विक्रेता इस बंदी में शामिल नहीं हुए. सब्जी मंडी समेत कचहरी रोड, बाजला चौक, तिवारी चौक, झौंसागढ़ी, बैजनाथपुर चौक आदि इलाके में सब्जी की दुकानों खुली रहीं. हालांकि पहले दिन सब्जी मंडी समेत अन्य जगहों पर सब्जी दुकानें बंद थीं. पैदल मार्च व रैली में जिला खुदरा दुकानदार संघ के अध्यक्ष नारायण टिबड़ेवाल, सचिव संजय कुमार बर्णवाल, राजेश केशरी, संजय रुंगटा, अशोक जैन, पंकज भालोटिया, विवेक अग्रवाल, प्रदीप खेतान, बैद्यनाथधाम चैंबर के अध्यक्ष पंकज पंडित, बाजार समिति के सुरेन्द्र सिंह, संतोष साह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें