देवघर : मकर संक्रांति के अवसर पर देवघर स्थित विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गयी. नव वर्ष के पहले पर्व की वजह से मकर संक्रांति की महत्ता काफी अधिक होती है. इसलिए भारी संख्या में लोग जलार्पण करने के लिए मंदिर आते हैं.

इस अवसर पर सरदारी पूजा के क्रम में बाबा बैद्यनाथ को तिल चढ़ाने के साथ मकर संक्रांति पर्व की शुरुआत की गयी. दोपहर को बाबा मंदिर परिसर में खिचरी का भोग तैयार करने के उपरांत श्रीयंत्र मंदिर में खिचरी व दही का भोग पूरे मास तक लगाने की परंपरा की शुरुआत की गयी.
आज के दिन लोग जहां दही-चूड़ा-खिचड़ी और तिल खाते हैं. दिन में पतंगबाजी भी खूब होती है. देवघर की उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

उपायुक्त ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साल के पहले पर्व की शुरुआत से सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर बढ़ने के साथ ऋतु परिवर्तन होता है. खुशी और हर्षोल्लाष के साथ इस पर्व को मिल-जुलकर मनायें. आपसी भाईचारा कायम रखें.