जामताड़ा. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिले में बाल अधिकार की सुरक्षा व बाल विवाह के खात्मे के लिए काम कर रहे नागरिक समाज संगठन बनवासी विकास आश्रम ने डीसी को ज्ञापन सौंपा. जिले में दिवाली से 26 जनवरी तक बाल विवाह के खिलाफ सघन अभियान चलाने में सहयोग मांगा. कहा कि जिले में अब भी बाल विवाह की समस्या मौजूद है और इसी के मद्देनजर दीपावली से लेकर 26 जनवरी तक सहयोग मांगा है. बनवासी विकास आश्रम के निदेशक सुरेश कुमार शक्ति ने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण कानून पर सख्ती से अमल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

