32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राज्य की चार महिलाओं को CM हेमंत सोरेन ने किया सम्मानित, राष्ट्रपति से पहले ही मिल चुका है अवॉर्ड

राज्य के मुख्यमंत्री ने इन्हें क्षेत्रों में बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया है. उन्होंने सभी को बधाई भी दी. साथ ही उन्होंने इन चारों के द्वारा इनके क्षेत्र में किए जा रहे कामों की जानकारी ली और सराहना भी की. बता दें कि इस दौरान राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी मौजूद थे.

Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज विधानसभा में अपने कक्ष में चार महिलाओं को सम्मानित किया है. बता दें कि सीएम ने जल जीवन मिशन, जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने के लिए रांची जिला के कांके प्रखंड के पिथोरिया पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी, कोडरमा जिले के मरकच्चो पंचायत समिति की सदस्य पार्वती देवी, कोडरमा जिले से मरकच्चो प्रखंड स्थित अरकोचा पंचायत की वार्ड सदस्य पूजा देवी तथा कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत की पार्वती देवी को सम्मानित किया.

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी रहे मौजूद

बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री ने उन्हें इन क्षेत्रों में बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया और सभी को बधाई दी. साथ ही उन्होंने इन चारों महिलाओं के द्वारा इनके क्षेत्र में किए जा रहे कामों की जानकारी ली और सराहना भी की. बता दें कि इस दौरान राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी मौजूद थे.

जल के बिना जिंदगी की कल्पना नहीं

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि जल के बिना जिंदगी की कल्पना नहीं की जा सकती है. ऐसे में जल संरक्षण आज के दौर की नितांत जरूरत है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जल संरक्षण और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए अभियान चलाएं और दूसरों को इससे जोडें, क्योंकि सामूहिक प्रयास से ही इस मुहिम में कामयाबी हासिल की जा सकती हैं.

Also Read: नितिन गडकरी पलामू को देंगे 4,287 करोड़ की सौगात, इन योजनाओं करेंगे शिलान्यास, जानें डिटेल

द्रौपदी मुर्मू कर चुकी है सम्मानित

जानकारी हो कि इससे पहले देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीते 4 मार्च को ही नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें समामणित किया था. बता दें कि इस कार्यक्रम में मुन्नी देवी झारखंड की एकमात्र मुखिया थी, जिन्हें स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान -2023 से सम्मानित किया गया था. उन्हें यह सम्मान बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के सफल संचालन एवं रखरखाव के लिए मिला था.

पूजा देवी को ODF प्लस के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मान

वहीं, पार्वती देवी को जल शक्ति अभियान के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने सम्मानित किया था. जबकि, पूजा देवी को ओडीएफ प्लस (स्वच्छता) के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मान मिला था. बता दें कि आज के कार्यक्रम के दौरान मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव मनीष रंजन, मुख्य अभियंता संजय कुमार झा, विशेष सचिव राजीव रंजन, संयुक्त सचिव पीएन मिश्रा, कार्यपालक अभियंता अनिल गुप्ता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें