पत्थलगड्डा. प्रखंड में मंगलवार को मोबाइल नेटवर्क के नहीं रहने से इंटरनेट से संबंधित कार्य बाधित रहे. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों के अनुसार नेटवर्क नहीं रहने से कोई भी ऑनलाइन संबंधित काम नहीं हो पा रहा है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय व पंचायत सचिवालयों में भी ऑनलाइन से संबंधित कार्य नहीं हुए. पंचायतों में आयोजित शिविर में आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाये. लोग शिविर में पहुंचे, लेकिन नेटवर्क नहीं रहने के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया. वहीं ऑनलाइन फॉर्म भी नहीं भरा जा सका. ग्रामीणों को वापस लौटना पड़ा. बीडीओ सह सीओ उदल राम ने कहा कि नेटवर्क नहीं रहने से परेशानी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

