कुंदा. थाना क्षेत्र के सरजामातु गांव में गुरुवार को घरेलू विवाद में मूला देवी (22) पति बुधन भुइयां ने विषपान कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका के मायकेवालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार महिला घरेलू विवाद में गुस्से में आकर विषपान कर ली. इसके बाद आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका की चाची सालो देवी, भाभी गुड़िया देवी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व मूला देवी की शादी बुधन भुइयां से हुई थी. बुधन शराब पीकर हमेशा मारपीट करता था. बुधन व उसके परिवार वालों ने जहर देकर उसकी हत्या कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों द्वारा घटना से संबंधित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन प्राप्त होते ही जांच कर कार्रवाई की जायेगी. केकरा संग छठ घाट जाइब ए बलम जी… चतरा. लोक आस्था का महापर्व छठ गीत चारों ओर गूंज रहा है. गीत बजने से माहौल भक्तिमय हो गया है. हर जगह छठ गीत ही सुनाई दे रहा है. लोग छठ की तैयारी में जुटे हुए हैं. शुक्रवार को छठव्रती खेतों में जाकर धान की बाली को संग्रह किया. शनिवार को उसी धान के बाली से चावल निकाल कर नहाय-खाय के बाद प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण करेंगे. छठ गीत दर्शन दीइहा हे छठी मैया…, रूनीकी झुनीकी बेटी मांगली, पढ़ल-लिखल पंडित दामाद…, केलवा के पतवा पर न्योता पेठाउली…, राउर घरवा से बाहर जब नहीं आएबा ए बलम जी केकरा संग छठ घाट जाइब ए बलम जी… जैसे गीत चारों ओर गूंज रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

