इटखोरी. भद्रकाली महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई टू की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण व प्रबंधन की जानकारी दी गयी. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर ने की. मुख्य अतिथि अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो ललित मोहन चौधरी उपस्थित थे. सत्र का उदघाटन झंडोतोलन कर किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि जल संकट वर्तमान समय की बड़ी चुनौती है, पृथ्वी पर मीठा जल मात्र 2.5 प्रतिशत है, जबकि 97.5 प्रतिशत खारा जल है. मनुष्य ने समय रहते जल के दुरुपयोग को नहीं रोका, तो तीसरा विश्वयुद्ध जल संकट के कारण होगा. प्राचार्य ने कहा कि सुरक्षित जल की आपूर्ति अर्थव्यवस्था का आधार होता है. मौके पर प्रो संदीप कुमार, एनएसएस इकाई टू के कार्यक्रम प्रभारी प्रो बालेश्वर पासवान समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

