13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुडलौंग में ग्राम सभा का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार

भूमि अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर बुलायी गयी थी ग्राम सभा

टंडवा. संघमित्रा कोल परियोजना के अंतर्गत वन भूमि व जीएमजेजे भूमि अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर सोमवार को कुड़लौंगा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसका ग्रामीणों ने बहिष्कार किया. ग्रामीणों ने ग्राम सभा की पंजी पर अपना हस्ताक्षर भी नहीं किया. इसके बाद ग्राम सभा कराने गये कर्मियों को बैरंग लौटना पड़ा. ग्रामीणों ने कहा कि सीसीएल जबतक ग्रामीणों के साथ वार्ता कर गैर मजरूआ जमीन में नौकरी, मुआवजा की समस्या का समाधान नहीं करती है, अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया जायेगा. ग्रामीणों से वादा कर सीसीएल कभी पूरा नहीं करती है. जबतक सीसीएल के अधिकारी गांव-गांव बैठकर समस्या का समाधान नहीं करते हैं, संघमित्रा परियोजना का विरोध जारी रहेगा. बता दें कि संघमित्रा कोल परियोजना में कुड़लौंग गांव विस्थापित हो रहा है, जहां खनन किया जाना है. मौके पर मुखिया, उप मुखिया राजेश साव, पाली महतो, सीता देवी, रतन साहू, लखन साहू, मनोज साहू, पंकज साहू, आदित्य साहू, सुधीर साहू, अनिल साहू, उमेश साहू, प्रकाश साहू, रामनंदन साहू, सोनू तिवारी ,ललन यादव, उपेंद्र साहू, कैलाश साहू समेत कई उपस्थित थे.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 16 महिलाओं का बंध्याकरण

गिद्धौर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 16 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित कुमार जायसवाल, डॉ विनय प्रसाद के नेतृत्व में बंध्याकरण किया गया. इस दौरान बताया गया कि परिवार नियोजन के तहत निःशुल्क बंध्याकरण किया गया है. बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. मौके पर संगीता कुमारी, वीरेंद्र दांगी, विजय दांगी, सुचिता देवी, एएनएम समेत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel