सिमरिया. वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को सार्वजनिक स्थलों पर वंदे मातरम गायन का आयोजन किया गया. इस दौरान नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. माल्यार्पण बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, सीओ गौरव राय व प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने किया. इसके बाद पदाधिकारी, शिक्षक व छात्र छात्राओं ने एक साथ वंदे मातरम् गायम्गाये. मौके पर प्राचार्य मनोज रजक, शिक्षक डॉ नितेश कुमार, वैध चिंतामणि पाठक सहित कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

