प्रतापपुर. इंडियन रिफॉर्मेस ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव ने गुरुवार को प्रतापपुर प्रखंड के नवरत्नपुर पहुंचे. यहां मृतक रंजीत यादव के माता-पिता, भाई व अन्य परिजनों से मुलाकात की. श्री यादव ने कहा कि रंजीत यादव सेना से जुड़कर अच्छा कार्य कर रहे थे. इनकी हत्या निंदनीय है. रंजीत के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए समाज के लोगों को एकजुट होना होगा. एसपी से मुलाकात कर न्याय की मांग की जायेगी. अगर न्याय नहीं मिला तो अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे. मालूम हो कि 27 अक्तूबर को बलवादोहर जंगल से रंजीत का शव बरामद हुआ था. परिजन हत्या का खुलासा करने को लेकर कई बार पुलिस से गुहार लगा चुके हैं. इसे लेकर विधानसभा चुनाव ने नवरत्नपुर के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से वोट बहिष्कार किया था. इस अवसर पर जितेंद्र यादव, लखन यादव, रामदास यादव, सूर्यदेव यादव, किशोर यादव, मोती पासवान, कृष्णा यादव, प्रतीक यादव, रामस्वरूप यादव, रोहित यादव, संजय यादव, विशाल यादव, मंटू यदुवंशी, पप्पू यादव, अशोक यादव, अजीत सिंह, धर्मेंद्र चौहान, सत्तार खान समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

