गिद्धौर. पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए जपुआ मैदान के पास से 220 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गिद्धौर निवासी रवि कुशवाहा (पिता-राजू दांगी) व इटखोरी थाना क्षेत्र के पीतिज गांव निवासी रोहित कुमार (पिता-कैलाश दांगी) शामिल हैं. तस्करों के पास से अफीम के अलावा दो बाइक भी जब्त की गयी. थाना प्रभारी शिवा यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि जपुआ मैदान में कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री करनेवाले हैं. सूचना के आधार पर छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मैदान के पास से दो तस्करों को अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया. रोहित अफीम को रवि के पास बेचने पहुंचा था. इस संबंध में गिद्धौर थाना कांड संख्या 80/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल, थाना प्रभारी, एएसआइ महेंद्र ठाकुर व कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

