हंटरगंज. कौलेश्वरी मुख्य मार्ग स्थित बहेरी मोड़ के पास शुक्रवार की देर शाम बाइक अनियंत्रण होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों में खूंटी केवाल गांव निवासी संतोष कुमार व टुन्नू यादव शामिल हैं. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बताया गया कि दोनों कौलेश्वरी मंदिर से पूजा कर अपने घर वापस जा रहे थे. इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

