चतरा. सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में सोमवार को मेडिकल ऑफिसर्स के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. मौके पर चिकित्सकों को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन सह कुष्ठ खोजी अभियान के तहत कुष्ठ रोग से बचाव की जानकारी दी गयी. उदघाटन सीएस डॉ जगदीश प्रसाद ने किया. प्रशिक्षक के रूप में रांची से आये राज्य कुष्ठ परामर्शी डॉ शुभांगी ने कुष्ठ रोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से कुष्ठ रोगियों की पहचान करने की बात कही. प्रशिक्षण में डॉ आशीष पाठक ने कुष्ठ रोग की जानकारी दी. जिले के कुल 28 डॉक्टर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

