जोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के करमा पंचायत का निंजरा गांव का ट्रांसफॉर्मर एक माह से जला पड़ा है. इससे ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. यह गांव वशिष्ठ नगर थाना परिसर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर जोरी-प्रतापपुर मुख्य पथ पर अवस्थित है. एक माह के दौरान दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ महापर्व में लोगो को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर जलने की जानकारी बिजली विभाग को कई बार दी, लेकिन विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है. उप प्रमुख राहुल गुप्ता ने विभाग के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर अविलंब ट्रांसफार्मर बदल कर गांव में बिजली बहाल करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

