गिद्धौर. सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी शिवा यादव ने संयुक्त रूप से मंगलवार की रात व बुधवार को अवैध बालू के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान तीन अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया. जिसमें मंझगावां के घटेरी नदी से अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर व गिद्धौर से एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. सीओ ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन की लगातार गुप्त मिल रही थी. जिसे लेकर अभियान चला कर कार्रवाई की गयी. वहीं चालक फरार हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. योगियारा की काजल दिल्ली में हुई सम्मानित
प्रतापपुर. प्रखंड के योगियारा की छात्रा काजल कुमारी मंगलवार को डॉक्टर आंबेडकर राष्ट्रीय योग्यता पुरस्कार से सम्मानित हुई. यह सम्मान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नयी दिल्ली में दिया गया. काजल वर्ष 2023 के मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते जिला टॉपर के साथ-साथ राज्य में सातवां स्थान प्राप्त की थी. डॉ आंबेडकर फाउंडेशन ने काजल कुमारी को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 60 हजार नकद पुरस्कार चेक रूप में दिया गया. बता दे कि डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय योग्यता पुरस्कार उन छात्रों को दिया जाता है, जो अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति से संबंधित है. इस संदर्भ में काजल ने बतायी की अभी मैं नीट की तैयारी कर रही हूं और आगे चलकर देश की सेवा करना चाहती हूं. काजल के पिता (सहायक अध्यापक) उपेंद्र कुमार दास ने डॉ आंबेडकर फाउंडेशन को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

