कुंदा. प्रखंड में बुधवार को बारिश के साथ हुई वज्रपात से चाया गांव में तीन बकरा व दो बकरी की मौत हो गया. सभी बकरी गांव के विनीत कुमार का था. बताया कि गांव से कुछ दूरी स्थित जंगल मे सभी बकरी चर रही थी अचानक बारिश के साथ हुई वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में भी सभी बकरी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. आगे बताया कि जेएसएलपीएस सखी मंडल समूह से ऋण लेकर बकरा व बकरी बाजार से खरीद कर जीविकोपार्जन कर रहे थे. इस घटना से करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है. अंचल अधिकारी दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि आपदा राहत के तहत सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुआवजा देने का प्रावधान है. वज्रपात से मवेशी की मौत मयूरहंड. लराही गांव में मंगलवार की शाम वज्रपात की घटना घटी. जिसमें गांव के ही किसान मुंशी रविदास के बैल की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वज्रपात के वक्त बैल घांस विचरण कर रहा था. भुक्तभोगी किसान ने अंचल कार्यालय से मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

