19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को सशक्त बनाने की जरूर

भद्रकाली महाविद्यालय में राजनीतिक विज्ञान विभाग के तत्वाधान में पंचायती राज व्यवस्था में महिला आरक्षण विषय पर संगोष्ठी हुई.

इटखोरी. भद्रकाली महाविद्यालय में राजनीतिक विज्ञान विभाग के तत्वाधान में पंचायती राज व्यवस्था में महिला आरक्षण विषय पर संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर ने की. कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित कर की गयी. छात्रा पायल कुमारी व स्वीटी कुमारी ने स्वागत गीत गाये. राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो ललित कुमार ने महिला आरक्षण पर चर्चा करते हुए कहा कि महिला आरक्षण के कारण सिर्फ पंचायती राज्य संस्थाओं समेत सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. समाज व देश की उन्नति के लिए उन्हें सशक्त बनाने की आवश्यकता है. प्राचार्य ने कहा कि महिलाओं के लिये 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था ने महिलाओं के हौसलों को पंख दिया है. पंचायती राज में महिलाओं की भागीदारी लैंगिक समावेशिता के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल सिद्ध होगी. प्रो ललित मोहन सिन्हा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में महिला भागीदारी तो बढ़ी है, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से 75 प्रतिशत मामलों में पुरुषों का ही कब्जा है. कार्यक्रम को प्रो धीरेंद्र कुमार यादव ने भी संबोधित किया. संचालन प्रो संदीप कुमार ने किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने व्याख्यान प्रस्तुत किये. वहीं आलेख भी जमा किया. मौके पर प्रो जानकी प्रसाद दांगी, प्रो सकेंद्र मिस्त्री, प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, डॉ मंसूर आलम फाखरी, पुस्तकालय प्रभारी शिव कुमार सिंह, शुभम सौरभ, पुनीत राहुल चौरसिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel