चतरा. अपराधियों के हमले से घायल दीभा मुहल्ला निवासी अंकित गुप्ता (पिता संतोष गुप्ता) की मौत शुक्रवार की सुबह 6:17 बजे रांची रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. उसकी मौत से गुस्साये परिजन व मुहल्लेवासियों ने शहर के सड़क पर उतर कर दुकानों को बंद कराया. मेन रोड, पुराना पेट्रोल पंप, गुदरी बाजार, अव्वल मुहल्ला, गंदौरी मंदिर, जतराहीबाग, नगवां सहित कई जगहों पर दुकानों को बंद कराया गया. इसके बाद केशरी चौक जाम कर दिया गया. वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लगातार जिला व पुलिस प्रशासन मृतक के परिजन व मुहल्लेवासियों से वार्ता करते रहे, लेकिन वे लोग अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार की मांग पर अड़े रहे. प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद दोपहर दो बजे जाम हटाया. दुकानें बंद रहने से शहर में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं केशरी चौक पर जाम से वाहनों का आवागमन बाधित हुआ. यात्री वाहन के साथ-साथ अन्य वाहनों को भी परेशानी हुई. जाम हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. साप्ताहिक हाट भी प्रभावित हुआ. दुकानें बंद व साप्ताहिक हाट नहीं लगने से लाखों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. मालूम हो कि मेन रोड स्थित पत्थलदास मंदिर के समीप गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अंकित को अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. डंडा, चाकू, फाइटर समेत अन्य चीजों से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया. वहां से भी रांची रिम्स रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
घर का इकलौता पुत्र था अंकित
अंकित घर का इकलौता पुत्र था. उसकी मौत से घर का चिराग बुझ गया. पिता ठेला चला कर जीविकोपार्जन करते हैं. अंकित भी छोटे वाहन में ड्राइवरी का काम करता था. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुहल्ले में मातम छाया हुआ है.
एसआइटी का गठन
एसपी विकास कुमार पांडेय ने अंकित गुप्ता हत्याकांड मामले के उद्भेदन को लेकर एएसपी अभियान रित्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया है. टीम अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है. सभी संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

