33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन कारोबारी पर गोली चलाने के मामले का नहीं हुआ खुलासा

शहर से सटे बभने मनोकामना मंदिर के पास जमीन कारोबारी बंधु यादव पर गोली चलाने के मामले का खुलासा नहीं हो पाया है

15 दिन के बाद भी पुलिस के हाथ खाली पत्नी अपराधियों पर कार्रवाई के लिए लगा रही हैं गुहार चतरा. शहर से सटे बभने मनोकामना मंदिर के पास जमीन कारोबारी बंधु यादव पर गोली चलाने के मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. घटना के 15 दिन बीत गये है, लेकिन अब तक एक भी अपराधी को पुलिस नहीं पकड़ पायी है. बंधु यादव की पत्नी अरती देवी पति पर गोली चलाने वालो की गिरफ्तारी व कार्रवाई की मांग पुलिस पदाधिकारियों से कर रही है. साथ ही थाना पहुंच कर कार्रवाई की जानकारी ले रही है. लेकिन पुलिस द्वारा हमेशा अपराधियों की पकड़ धकड़ करने की बात कह कर वापस भेज दिया जा रहा है. आरती देवी ने बताया कि पुलिस सिर्फ मामले में लीपापोती कर रही है. अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होने से परिवार के अन्य लोग दहशत में है. अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है. बंधु यादव के परिवार के लोगों ने पुलिस पदाधिकारियों से अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. मालूम हो कि 11 मई की देर शाम बंधु यादव पर अपराधियों ने कई गोली चलायी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. आरोग्यम हॉस्पिटल हजारीबाग में ऑपरेशन कर गोली निकाली गयी थी. यहां कुछ दिन रहने के बाद रांची मेडिका ले जाया गया. जहां फिलहाल इलाज चल रहा है. बंधु यादव के फर्द बयान के आधार पर 12 नामजद व 10-15 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चला रही है. कई संदिग्धो से पूछताछ की गयी है. घटना के तुरंत बाद कई लोगों को पूछताछ के बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया गया था. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि टेक्निकल सेल के माध्यम से अपराधियों तक पहुंचा जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारियों को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel