चतरा. शहर के पुराना पेट्रोल के समीप संचालित विदेशी शराब दुकान के सेल्समैन कुणाल गुप्ता ने उत्पाद एसआई के साथ मारपीट किया. जिसमें एसआइ अभिषेक आनंद मामूली रूप से घायल हो गया. इस संबंध में एसआइ ने सदर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए सेल्समैन को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार विभिन्न शराब दुकानो में बहाल सेल्समैन को कंपनी द्वारा कई माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा था. सेल्समैन ने विभाग को बगैर जानकारी दिये राजस्व से जनवरी से लेकर मार्च तक का मानदेय रख लिया. सोमवार की सुबह एसआइ ऑडिट करने दुकान पहुंचे, तो दोनों के बीच तू तू मैं-मैं हो गयी. इस दौरान सेल्समैन ने एसआइ के साथ मारपीट किया. सेल्समैन का कहना है कि एसआइ ने ही हमपर हाथ उठाया. एसआइ ने कहा कि उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार के मोबाइल पर सेल्समैन ने अभद्र व्यवहार किया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है