15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोलहा बिगहा व सरहचा गांव की सड़क नारकीय

प्रखंड के जोलहा बिगहा व सरहचा गांव की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है.

प्रतापपुर. प्रखंड के जोलहा बिगहा व सरहचा गांव की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. गड्ढो में बारिश का पानी जमा होने से सड़क कीचड़मय हो गयी है. इससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने कीचड़मय सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से अविलंब सड़क मरम्मति कराने की मांग की. बताया कि सबसे अधिक परेशानी छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में होती है. कीचड़मय सड़क से गुजरने के दौरान हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. गांव तक एंबुलेंस व ममता वाहन नहीं पहुंच रही है, जिससे मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने में काफी दिक्कतें होती है. स्थिति यह है कि मरीजों को भी कंधे पर टांग कर स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाना पड़ता है. सड़क खराब होने से सरहचा, जोलहा-बिगहा, मरका, तुंबिया, अदौरिया, कौरा, भरही, बसबुटा समेत अन्य गांव के लोगों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों के अनुसार कई बार जिला प्रशासन, सांसद, विधायक से सड़क निर्माण कराने की मांग की, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया. पंसस शाहनवाज खान, नन्हे सिद्दिकी, असरफ मियां, मिन्हाज खान, जगदीश यादव, मो दिलशाद, राजदेव यादव, रूबी बीबी, माविआ बीबी, अमिना बीबी, अमिरा बीबी समेत अन्य ग्रामीणों ने अविलंब सडक मरम्मति की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel