सिमरिया . प्रखंड के चंदिया से कसियाडीह गांव जानेवाली सड़क जर्जर हो गयी, जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. हल्की बारिश होने पर उक्त सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है. बरसात के मौसम में यह सड़क नारकीय बन जाती है. सात सौ की आबादी वाले दोनों गांव में सभी किसान हैं. जर्जर सड़क की वजह से किसानों को उत्पादित साग सब्जी को बाजार ले जाने और बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है. सड़क की लंबाई दो किलोमीटर है. सड़क से हर रोज नावाडीह, पत्थलगड्डा, सिमरिया, लोबगा, देल्हो,चाडरम, बानासाडी, हर्षनाथपुर आदि गांव के दो हजार से अधिक लोग आते जाते है. वही रोल इंदिरा मोड़ सड़क के चौड़ीकरण होने के कारण लोग इस सड़क से हरेक दिन आना जाना कर रहे है. 26 सितंबर 2024 को ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चतरा के द्वारा सड़क निर्माण के लिए निविदा निकाला गया था. टेंडर के छह माह बाद भी सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ है.
ग्रामीणों ने कहा
ग्रामीण केदार प्रसाद ने कहा कि सड़क नही बनने से काफी परेशानी हो रही है. कैलाश प्रसाद ने कहा कि घर गांव में बीमार पड़ने पर इलाज के लिए ले जाने में काफी दिक्कत होती है. चिंतामन प्रसाद ने कहा कि साग सब्जी को बाजारों में ले जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सचिन कुमार, धनेश्वर महतो, बरती देवी, विकास दांगी, बुटाली महतो, कुल्लू महतो, तालेश्वर प्रसाद, चुरामन प्रसाद, सुगनी देवी ने उपायुक्त से सड़क निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है