सिमरिया. जिला कृषक मित्र संघ ने चतरा में नव पदस्थापित जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद कुमार का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. संघ ने कहा कि लगभग 270 रुपये प्रति बैग बिकनेवाली यूरिया की बिक्री 400 रुपये प्रति बैग हो रही है. इस पर लगाम लगे. संघ ने कृषक मित्रों को बकाया प्रोत्साहन राशि के बारे में चर्चा की. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह, चतरा प्रखंड अध्यक्ष रामस्वरूप यादव, भीम राजा, कान्हाचट्टी ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कुमार सहित अन्य कृषक मित्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

