चतरा. समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इसमें ईद, सरहुल, चैती छठ व रामनवमी पर्व में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान प्रखंडवार अखाड़ों व संवेदनशील स्थानों की जानकारी ली गयी. उपायुक्त ने ईद, सरहुल, चैती छठ व रामनवमी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोगों कि जिम्मेवारी है कि जिला में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न करायें. भाईचारे के साथ त्योहार मनायें और दूसरों के लिए मिसाल पेश करें. पूर्व निर्धारित रूट से ही जुलूस निकलेगा. विधि-व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग करें. त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट न करें. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अफवाह फैलाने तथा आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को निर्देश दिया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जहां से रामनवमी जुलूस गुजरता है, उस रास्ते में खराब पड़े चापानल की मरम्मत करायें. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य से संबंधित अपनी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम, सन्नी राज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, सिविल सर्जन चतरा दिनेश प्रसाद, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी थाना प्रभारी, सभी अखाड़ों के अध्यक्ष, समिति के सदस्य, पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
दुकान बंद रखकर पुलिस प्रशासन का किया विरोध
पत्थलगड्डा. प्रखंड मुख्यालय के दुकानदारों ने गुरुवार को अपनी दुकान बंद रखकर पुलिस प्रशासन का विरोध किया. व्यवसायियों ने कहा कि बीते दिनों दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी थी, जिसमें थाना प्रभारी द्वारा पक्षपात करते हुए एक पक्ष के ऊपर कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया. ऐसी कई घटनाएं निर्दोष परिवारों के साथ घट चुकी है. पुलिस के इस रवैये से नाराज व्यवसायों ने अपनी दुकान को बंद कर पुलिस प्रशासन का विरोध किया. साथ ही डीआइजी व एसपी से मामले की जांच करने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है