चतरा. धनतेरस को लेकर बाजार में रौनक है. इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, ज्वेलर्स, बाइक शोरूम, चारपहिया वाहन शोरूम समेत अन्य दुकानों की सजावट देखते ही बन रही है. दुकानदारों की ओर से दिवाली में खरीदारी पर एक से बढ़कर एक आकर्षक उपहार दिये जा रहे हैं. बाइक व चारपहिया वाहनों की बुकिंग अधिकांश शोरूम में हो चुकी है. आरसी ज्वेलर्स में ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार दिये जा रहे हैं. लकी ड्रॉ भी होंगे. धनतेरस व दीपावली को लेकर एसडीओ जहुर आलम ने आदेश जारी कर तीन दिनों के लिए नो इंट्री लगायी है. नो इंट्री 18 अक्तूबर दोपहर 12 बजे से 20 अक्तूबर रात दो बजे तक रहेगी. इस दौरान व्यवसायिक मालवाहक व भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. एसडीओ ने सदर थाना प्रभारी को आदेश का अनुपालन कराने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

