टंडवा. उत्तरी छोरानागपुर प्रमंडल के आयुक्त पवन कुमार शनिवार को टंडवा पहुंचे. यहां उन्हें प्रचारी प्रवर रबींद्र कुमार यादव के नेतृत्व में ग्यारह सदस्यीय जवानों द्वारा गॉड आफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उपविकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया. इसके बाद आयुक्त ने टंडवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने अभिलेखों की जांच की. बताया कि कुछ फाइलों का उन्होंने गहनता से अध्ययन किया और उससे जुड़े सवाल-जवाब अधिकारियों से किया. इस दौरान आयुक्त ने अंचल कार्यालय के रोकड़ बही, भूमि सत्यापन पंजी, भूमि मापी अभिलेख व सामान्य रोकड़ बही का अवलोकन किया. आमजन की समस्याओं से रूबरू हो समाधान को ले पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. विभिन्न गांवों से आये फरियादियों ने गैरमजरूआ भूमि के सत्यापन, ऑनलाइन में नाम सुधार, परियोजनाओं से अधिग्रहीत भूमि के एवज में नौकरी व मुआवजा से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया. आमजन की समस्याओं को सुनने के बाद आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों की भी जांच की. इस अवसर पर एसी अरविंद कुमार, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, सीओ विजय कुमार दास, बीडीओ देवलाल उरांव, थाना प्रभारी उमेश राम सहित अंचल सह प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

