चतरा. जिले में दीपो का त्योहार दीपावली सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शाम ढलते ही क्षेत्र रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा. रात भर पटाखे की आवाज से क्षेत्र गूंजता रहा. वहीं लोगों ने घरों व प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी, मां सरस्वती व भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. लोगों ने घरों के साथ-साथ दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों में पूजा-अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया. दीपावली को लेकर बच्चों में खासा उत्साह था. बच्चों ने पटाखा, चुरचुरी, घिरनी जलाकर आतिशबाजी की. युवतियों ने अपने-अपने घरों में दीये जलाये. साथ ही घरों के द्वार पर एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर माता लक्ष्मी का आह्वान किया. कई जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर मां लक्ष्मी व मां काली की पूजा-अर्चना की गयी. महिलाओं ने घरों में तरह-तरह के पकवान बनाये. जिला मुख्यालय के अलावा सिमरिया, टंडवा, इटखोरी, हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा, कान्हाचट्टी, गिद्धौर, पत्थलगड्डा, लावालौंग व मयूरहंड प्रखंड में भी उत्साह व उमंग के साथ दीपावली मनाया गया. इधर, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने मां भद्रकाली मंदिर में पूजारियों, कर्मियों व जिला परिषद कर्मियों के बीच मिठाइयां बांटी. साथ ही दीपावली की शुभकामनाएं दी. जिप उपाध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष कर्मियों के बीच जाकर मिठाई बांटते हैं और उनके खुशियों में शामिल होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

