24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लापता युवक का क्षत-विक्षत शव हजारीबाग में मिला

चार दिन से लापता मिश्रौल तेलियाडीह गांव निवासी 18 वर्षीय सोनू कुमार (पिता हिरामन साव) का क्षत-विक्षत शव हजारीबाग के कोर्रा थाना अंतर्गत जबरा पार्क के समीप से बरामद हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

टंडवा. चार दिन से लापता मिश्रौल तेलियाडीह गांव निवासी 18 वर्षीय सोनू कुमार (पिता हिरामन साव) का क्षत-विक्षत शव हजारीबाग के कोर्रा थाना अंतर्गत जबरा पार्क के समीप से बरामद हुआ. सोनू 13 मार्च से लापता था. वह हजारीबाग में छूटे सर्टिफिकेट सहित अन्य कागजात लाने की बात अपनी मां से कहकर घर से निकला. इसके बाद वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला, तो थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. रविवार देर रात कोर्रा पुलिस ने सोनू का शव बरामद किया. सोनू घर का इकलौता पुत्र था. वह हजारीबाग इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था. परिजनों ने पुलिस पर मामले में गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगाया. इधर, घटना के विरोध में परिजनों ने टंडवा-सिमरिया मुख्य मार्ग को तेलीयाडीह तालाब के पास तीन घंटे जाम रखा. वे 24 घंटे के अंदर सोनू की हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम हटा लिया गया. मृतक के पिता ने गोतिया पर पुराने भूमि विवाद को लेकर पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है. विधायक कुमार उज्ज्वल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. साथ ही प्रशासन से अविलंब आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा. इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश राम ने कहा कि हत्या में शामिल लोगो को अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा. टेक्निकल सेल के साथ मिल कर मामले का उद्भेदन करने में लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel