13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी की हत्या के आरोपी को जेल भेजा

सदर पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में उसके पति दीभा मुहल्ला छठ तालाब निवासी राजेश दत्त शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

चतरा. सदर पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में उसके पति दीभा मुहल्ला छठ तालाब निवासी राजेश दत्त शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके खिलाफ दहेज को लेकर पत्नी की हत्या का मामला दर्ज है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि रविवार को हजारीबाग जिले के झरपो गांव निवासी अशोक कुमार पांडेय ने पुत्री मधुलता कुमारी की दहेज को लेकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मालूम हो कि जुलाई 2024 में मधुलता की शादी राजेश से हुई थी.

चार मचान में लगी आग, 80 हजार का नुकसान

सिमरिया. कसारी पंचायत के केंदू गांव में सोमवार की शाम चार मचान में आग लग गयी, जिससे वहां रखा सारा पुआल जलकर राख हो गया. मचान गांव के किसान सुबोध साव, कृष्णा साव, मनोज साव व बिनोद साव का था. इस घटना से किसानों को 80 हजार का नुकसान हुआ है. आग बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट की वजह से ली थी. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुआल जल जाने से किसानों के समक्ष मवेशियों को चारा खिलाने में समस्या उत्पन्न हो गयी है. किसानों ने बिजली विभाग व अंचल कार्यालय से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel