चतरा. स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित अंडर 19 बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पुलिस लाइन निवासी वर्षा कुमारी पांडेय झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी. प्रतियोगिता 15 से 19 नवंबर को जम्मू एंड कश्मीर में होगी. कोच विकास कुमार केशरी व सूरज ने बताया कि वर्षा यहां तक का सफर बड़ी कठिनाइयों से पूरी की है. जिला ताइक्वांडो संघ से जुड़कर बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त किया. वर्षा ने बताया कि इस चयन में मेरे ट्रेनर की भूमिका अहम है. साथ ही मेरे माता-पिता का साथ मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

