इटखोरी. खेलो झारखंड प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनापुर के छात्र-छात्राओं को प्रमुख प्रिया कुमारी व जिप सदस्य सरिता देवी ने सम्मानित किया. विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि खेल जीवन के दिनचर्या का एक अंग बन गया है. खेल के क्षेत्र में भी करियर का अवसर है. खेल से कई तरह का फायदा होता है. जिप सदस्य ने कहा कि खेलने से प्रतिभा का पता चलता है. प्रधानाध्यापक मणिकांत कुमार ने सभी विद्यार्थियों के प्रदर्शन की तारीफ की. कार्यक्रम में उप प्रमुख संजय गुप्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

