11 सीएच 8- प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते. सिमरिया. भाकपा अंचल परिषद की बैठक रविवार को शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में हुई. जिसकी अध्यक्षता दशरथ ठाकुर ने की. बैठक में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन कुमार उपस्थित थे. अंचल कमेटी ने अर्जुन कुमार को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर माला पहना कर स्वागत किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब पूरा विपक्ष साथ दे रहा था तो पाकिस्तान को नेस्तानाबूद कर देना चाहिए था. देश में सीजफायर को लेकर जनता स्वीकार नहीं कर रही है. किसी भी परिस्थिति में पाकिस्तान को उसकी औकात बता कर पीओके पर भारत का कब्जा होना चाहिए था. अंचल मंत्री गयानाथ पांडेय ने कहा कि हाई कोर्ट ने गैर मजरूआ खास जमीन की खरीद-बिक्री व रसीद निर्गत करने का फैसला सुनाया है. जिसका कमेटी ने स्वागत किया. बैठक में सदस्यों के नवीकरण कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. साथ ही संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया. मौके पर दिनेश्वर साव, रामसागर सिंह, मोती दांगी, सुरेश भुईयां, संजय रजक, गेंदो राणा, रमेश भंडारी, दशरथ महतो, मो शमीम, मो नईम, मो हलील, मो शेखावत, मंजूर आलम समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है