चतरा. लावालौंग प्रखंड का कई गांव सोलर लाइट से जगमगा रहा है. झारखंड सरकार की पहल पर जेरेडा कंपनी की ओर से गांवों में सोलर प्लांट लगाया जा रहा है. सोलर प्लांट वैसे गांवों में लगाया जा रहा है, जो वन्य प्राणी अश्रायणी क्षेत्र में आता है. वैसे गांवो में विद्युतीकरण प्रतिबंधित है. सिलदाग, मंधनिया, पंचायत के कई गांव में सोलर प्लांट लगाया गया है. शेष अन्य पंचायत में सोलर प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है. दस से लेकर 200 किलोवाट तक सोलर प्लांट लगा घरों तक बिजली पहुंचायी जा रही है. आबादी के अनुसार सोलर प्लांट लगाया जा रहा है. घर के साथ-साथ चौक-चौराहों व गलियों में भी शाम होते ही रोशनी फैल जाती है. सिलदाग पंचायत के खामडीह, महुआडीह, अंबाटांड़, सोरू, नावाडीह, बनवार, हांहे, कोलकोले पंचायत के भुषाड़ व मंधनिया पंचायत के कई गांवों में सोलर प्लांट लगाये गये हैं. क्या कहते हैं लोग: महुआडीह के बंधु गंझू ने कहा कि सोलर से बिजली मिल रही है. शाम ढलते ही घर व गांव शहर के जैसा लगने लगता है. छात्र अमन कुमार ने कहा कि बिजली की रोशनी में पढ़ाई करना आसान हो गया है. पहले ढिबरी व लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करना पड़ता था. वहीं साइड इंचार्ज मो सलमान ने कहा कि लावालौंग व अन्य प्रखंड के वैसे गांव जहां बिजली नहीं पहुंची हैं, सोलर प्लांट से बिजली पहुंचायी जा रही है. कार्य तेजी से की जा रही है. ताकि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

