21 पेटी नकली अंग्रेजी शराब के साथ छह लोग गिरफ्तार, दो कार जब्त

सूचना पर पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
सूचना पर पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान इटखोरी. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो कार में लदी 21 पेटी नकली अंग्रेजी शराब जब्त की है. साथ ही शराब के अवैध काराेबार में लगे छह तस्करों गिरफ्तार किया है. इनके पास से छह मोबाइल फोन जब्त किया गया. गिरफ्तार तस्करों में पारगढ़ा निवासी नीतीश यादव, बारीसाखी के संजय यादव, सिंदवारी निवासी सौरभ दांगी, बेलखोरी के अभिषेक राणा, परोरिया के सतीश रजक, माधोपुर के टिंकु रविदास शामिल हैं. यह जानकारी डीएसपी अमिता लकड़ा ने शनिवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि काले रंग की कार (जेएच10सीजी-3159) व सफेद रंग की बिना नंबर की कार पर नकली अंग्रेजी शराब ले जायी जा रही है. सूचना के बाद तत्काल नगवां पुल के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में वहां पहुंची दोनों कार की तलाशी लगी गयी, जिसमें शराब जब्त किया गया. गिरफ्तार शराब तस्करों की निशानदेही पर गुल्ली पारगढ़ा टोला निवासी नीतीश यादव के घर से 60 लीटर स्प्रिट, शीशी व हजारों ढक्कन जब्त किया गया. अभियान में मयूरहंड थाना प्रभारी आशीष कुमार सहित पुलिस के कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




