14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्मदेव भुइयां हत्याकांड के मामले में छह गिरफ्तार

टंडवा पुलिस ने धर्मदेव भुइयां हत्याकांड के मामले का खुलासा करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

टंडवा. टंडवा पुलिस ने धर्मदेव भुइयां हत्याकांड के मामले का खुलासा करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं हत्या में प्रयुक्त खून लगा प्लास समेत डंडे को बरामद किया है. गिरफ्तार लोगो में बानपुर खुटी टोला निवासी अजय उरांव, कमलेश उरांव, विनय उरांव, चुरामन उरांव, कुंवर उरांव व मुकेश उरांव शामिल हैं. एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने शुक्रवार को थाना परिसर में पूरे मामले की खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को बानपुर खूंटी टोला में धर्मदेव उरांव की डायन का आरोप लगाकर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में बानपुर खूंटी टोला निवासी मृतक की पत्नी बरियो देवी के फर्द बयान के आधार पर टंडवा थाना में कांड संख्या 196/25 के तहत विभिन्न बीएनएस धारा, डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 के तहत छह नामजद सहित 40-50 अज्ञात महिला-पुरुष पर मामला दर्ज किया गया. बताया गया कि उक्त लोग डायन भूत का आरोप में घर में घुसे और प्लास से पकड़ कर चाकू से चीभ को काटा. बाद में लाठी डंडा से पीट-पीटकर मार डाला. रात में ही शव को जला दिया. कांड के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर छह नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर प्लास व डंडा को बरामद किया गया. सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा टंडवा थाना प्रभारी अनिल उरांव, एसआइ अमित कुमार, दिलेश्वर कुमार, सुनील कुमार सिंह, एएसआई सौरभ कुमार व कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel