इटखोरी. गुरुवार को रांची से इटखोरी जानेवाली निशा रानी बस चुटूपालू घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इस हादसे में कई लोग घायल हुए थे. इटखोरी निवासी शंकर सिंह ने कहा कि मां भद्रकाली व छठ माता की कृपा से वे परिवार समेत बच गये. उन्होंने कहा कि बस जब ट्रेलर से टकराने के बाद पलटी, तो लगा कि सबकुछ खत्म हो गया. मेरे नाक से खून बहने लगे. वे पत्नी व रिश्तेदार के साथ सफर कर रहे थे. शंकर सिंह के अनुसार उन्होंने घायल अवस्था में परिजनों को बस से निकाला. उसके बाद प्रशासन की मदद से सभी क रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद मंजर भयावह था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

