चतरा. रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर में सोमवार को सात दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता सह प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि विद्यालय के उप प्राचार्य राजेश सिंह ने किया. उन्होंने शतरंज खेल के महत्व पर प्रकाश डाला. जिला शतरंज संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार ने चतरा में शतरंज के विकास पर प्रकाश डाला और इस खेल के विकास के लिए पहल करने की बात कही. प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों से 25 बच्चे शामिल हुए. प्रशिक्षण के दौरान परीक्षा ली गयी, जिसमें राजवीर, गोलू, गुरु शरण व अदिति चक्रवर्ती ने एक समान अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. मिथुन दूसरे व आशीष कुमार तीसरे स्थान पर रहे. मौके पर संघ के संयुक्त सचिव सचिन कुमार, विद्यालय के शिक्षक समेत कई उपस्थित थे.
राजद प्रखंड अध्यक्ष बने कमलेश रजक
गिद्धौर. प्रखंड के कालेश्वरी मंदिर परिसर में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में रेणु दास व रिंकु खान मौजूद थे. इस दौरान सर्वसम्मति से कमलेश कुमार रजक को राजद प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. कार्यकर्ताओं ने नवचयनित अध्यक्ष को माला पहना कर स्वागत किया. श्री रजक ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, ईमानदारी पूर्वक उसका निर्वाह करूंगा. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. साथ ही पार्टी को मजबूत बनाया जायेगा. मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामदेव यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि बालेश्वर यादव, राजू लाल वर्मा, विनय ठाकुर, बद्री यादव, सुधीर कुमार समेत कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है