19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी पूजा महासमिति का पुनर्गठन

कृषि फार्म परिसर में रामनवमी पूजा महासमिति की बैठक सचितानंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान रामनवमी पूजा महासमिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें राजीव सिंह उर्फ टुन्नी सिंह को अध्यक्ष व सतीश सिंह को महासचिव बनाया गया.

इटखोरी. कृषि फार्म परिसर में रामनवमी पूजा महासमिति की बैठक सचितानंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान रामनवमी पूजा महासमिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें राजीव सिंह उर्फ टुन्नी सिंह को अध्यक्ष व सतीश सिंह को महासचिव बनाया गया. वहीं ओमप्रकाश सिंह, सुधीर राय, राजू शर्मा, संजय सिंह को उपाध्यक्ष, पंकज कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, श्यामू सिंह, विश्वजीत सिन्हा को सचिव बनाया गया, जबकि मृत्युंजय सिंह, सच्चिदानंद प्रसाद, संजय शर्मा, प्रकाश राम, दिलीप साव, रत्न शर्मा, इंद्रदेव प्रसाद केसरी, युगेश्वर डांगी, संदीप सिन्हा, सत्येंद्र गिरि व राजकुमार सिंह को महासमिति का संरक्षक बनाया गया. बैठक में महासमिति के पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम से रामनवमी का त्योहार मनाने का निर्णय लिया. अध्यक्ष टुन्नी सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. रामनवमी के दिन निकाले जाने वाली झांकियों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रखंड के हर चौक-चौराहे पर विद्युत साज सज्जा होगी. महावीरी पताकों से पूरे क्षेत्र को पाटा जायेगा.

रामनवमी मेला महासमिति के अध्यक्ष बने प्रणाथ

गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय के ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में रामनवमी मेला महासमिति के गठन को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. मौके पर सर्वसम्मति से प्रणाथ दांगी को महासमिति का अध्यक्ष चुना गया. साथ ही मंगला जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुखिया निर्मला देवी, कांशी महतो, दांगी समाज प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर दांगी, महादेव दांगी, राजू लाल वर्मा, निरंजन दांगी, शिक्षक अनिल कुमार, दिलीप कुमार सिंहा, विजय दांगी, मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, प्रखंड महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, समाजसेवी राजेश कुशवाहा, देवनारायण दांगी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel