चतरा. सदर थाना में पुरानी कचहरी रोड स्थित आरबी हॉस्पिटल के प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज मृतका बसंती देवी के पति उमेश यादव ने कराया है. बताया हैं कि पत्नी को दस्त, सिर दर्द व बुखार की शिकायत होने पर आरबी हॉस्पिटल लेकर आये, लेकिन यहां इलाज में लापरवाही बरती गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. उमेश यादव ने थाना प्रभारी से हॉस्पिटल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की है. मालूम हो कि 31 मई की शाम इलाज के क्रम में एक महिला की मौत हो गयी थी, जिसके बाद परिजन व ग्रामीणों ने हॉस्पिटल पहुंच कर लगभग पांच घंटे तक जम कर हंगामा किया था. रविवार को डॉक्टरों की पांच सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया था.
ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल कई गिरफ्तार
चतरा. नशे के कारोबार के खिलाफ सदर पुलिस शहर में कई दिनों से छापामारी अभियान चला रही है. इस दौरान ब्राउन शुगर के कारोबार में संलग्न कई लोगों को पकड़ा गया. इनमें ब्राउन शुगर के क्रेता व विक्रेता शामिल हैं. सभी को सदर थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इन सभी की गिरफ्तारी शहर में विभिन्न जगहों से की गयी है. मालूम हो कि शहर में ब्राउन शुगर का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. धड़ल्ले से गली-मुहल्ले में ब्राउन शुगर की पुड़िया बेची जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है