चतरा. जन संघर्ष मार्चो नौ जून को पकरिया स्थित सरना टोंगरी में धरती आबा बिरसा मुंडा शहादत दिवस मनायेगा. शहादत दिवस 11 से एक बजे मनेगा. इसके बाद दोपहर एक बजे से जन प्रदर्शन रैली निकाली जायेगी. रैली सरना टोंगरी से निकलेगी, जो पोस्ट ऑफिस चौक, अव्वल मुहल्ला, गुदरी बाजार, केशरी चौक, पांचवां मुहल्ला, धंगरटोली होते हुए पुन सरना टोंगरी पहुंचगे. जहां जनसभा का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी मोर्चा के जिला सचिव महेश बांडो ने दी. उन्होंने बताया कि वनपट्टा, भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा, वर्षो से वन भूमि में रह रहे लोगो को हटाने, जल जंगल जमीन व भ्रष्टाचार के खिलाफ जन प्रदर्शन रैली निकाली जायेगी. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त को मांग पत्र सौंपेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है