प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के बरवाकोचवा गांव निवासी राजू यादव चार दिनों से लापता है, जिससे परिजन काफी परेशान हैं. सोमवार को उनका भतीजा पिंटू कुमार ने थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. बताया कि 30 मई को चाचा बरवाकोचवा से टोटो में बैठ कर डिहरी जाने के लिए निकले थे, लेकिन आज तक डिहरी नहीं पहुंचे और न ही घर पहुंचे हैं. काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ अता पता नहीं चल पा रहा है.
लकड़ी लदे दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
प्रतापपुर. वन विभाग ने छापामारी अभियान चला कर रहरिया पथ से अवैध रूप से लकड़ी लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. जब्त ट्रैक्टरों को वन कार्यालय लाया गया. रेंजर अजीत राम ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर लकड़ी लदे दो ट्रैक्टर बिहार जाने वाले हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल पदाधिकारी व कर्मियों ने लकड़ी लदे दो ट्रैक्टरों को रोका, लेकिन चालक भाग निकले. तब दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया.लंबित योजनाओं को समय पर पूरा करें : बीडीओ
पत्थलगड्डा. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को सीओ सह बीडीओ उदल राम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई जिसमें मनरेगा, मंईयां सम्मान योजना, वृद्धावस्था, सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, 15वें वित्त आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी. सभी पंचायतों में संचालित व लंबित योजनाओं की समीक्षा कर अघतन स्थिति की जानकारी ली. विशेष रूप से मिट्टी कार्य को 15 जून से पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने प्रखंड, अंचल कर्मियों को मुख्यालय में रह कर कार्य करने व पंचायत स्तरीय सभी कर्मी को संबंधित पंचायत में प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ विनोद कुमार गुप्ता, प्रखंड नाजिर सत्येंद्र कुमार, पंचायत सचिव मो असलम, राकेश प्रसाद यादव, प्रखंड समन्वयक फरहत नाजनी समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है