इटखोरी. भारी बारिश किसी के लिए आफत बनकर आयी, तो किसी के लिए अवसर साबित हुआ. कोई स्विमिंग पुल की तरह स्नान कर रहा है, तो कोई मछली पकड़ने में व्यस्त है. बक्सा डैम इन दिनों युवाओं के लिए पसंदीदा स्थान बन गया है. सुबह होते ही बक्सा डैम के स्पेल से ओवरफ्लो हो रहे पानी में स्नान करने के लिए युवाओं की भीड़ लगी रहती है. वहीं कुछ लोग दिन भर मछली पकड़ने में लगे रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

