प्रतापपुर. प्रखंड के जनसेवकों को चार माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. जनसेवक संजय लिंडा, राकेश त्यागी व गोविंद दास ने कहा कि जब से प्रतापपुर प्रखंड में योगदान दिया है, तब से क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. उपस्थिति बना रहे हैं, लेकिन चार माह से वेतन नहीं मिला है. बच्चों की फीस व राशन दुकान में बकाया नहीं दे पा रहे है. बीडीओ के मौखिक आदेश पर जनवरी-फरवरी 2025 में पीजीटीजी का कार्य चतरा सहित अन्य स्थान पर किया था. वेतन को लेकर कई बार बीडीओ से मांग की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जनसेवकों ने उपायुक्त से वेतन का भुगतान की मांग की. इस संबंध में बीडीओ अभिषेक पांडेय ने कहा कि जनसेवकों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है. प्रखंड कार्यालय नहीं पहुंचते है. बायोमैट्रिक में हाजिरी समय नहीं बनाते हैं. सीएल/ईएल काट कर वेतन दिया जायेगा.
चार रसोइयाें ने की मानदेय भुगतान की मांग
चतरा. सदर प्रखंड के सिकिद पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंदुवारी में काम करनेवाली चार रसोइयां को मानदेय नहीं मिलता है. रसोइया मुनिया देवी, उषा देवी, बबिता देवी व सरोजा देवी ने बताया कि ग्रामसभा के माध्यम से पूर्व प्रबंधन समिति द्वारा वर्ष 2005 में छह रसोइया को बहाल किया गया था. तब से सभी खाना बनाते आ रहे हैं. सिर्फ दो रसोइया राजेश्वरी देवी व रमंती देवी को मानदेय का भुगतान होता है. लगातार मानदेय की मांग की जा रही है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उक्त रसोइया ने झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ जिला प्रभारी विजय गिरि के नेतृत्व में गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात कर मामले की जांच कर भुगतान करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

