प्रतापपुर. पुलिस ने डेढ़ वर्ष में 202 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं 225 मामला दर्ज किया गया. क्षेत्र में पोस्ता की खेती पर अंकुश लगाने में सफल रही है. अपराधी व उग्रवादियों पर हमेशा हावी रहे. मई 2025 में जिले के अन्य थाना के तुलना सबसे अधिक अभियुक्तों को जेल भेजा गया. जिसमें चोरी, हत्या, एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य के अभियुक्त शामिल है. कई अज्ञात मामले का उद्भेदन किया गया. पूर्व एसपी विकास कुमार पांडेय ने थाना प्रभारी कासिम अंसारी को सम्मानित किया था. थाना प्रभारी ने कहा कि अपराध व अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चला कर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि अपराधियों व तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. प्रमुख ने सीएस से की महिला डॉक्टर की शिकायत इटखोरी. प्रखंड प्रमुख प्रिया कुमारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला डॉक्टर अर्चना मधुर व ओटी असिस्टेंट प्रेमलता के कार्यकलापों की शिकायत सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद से की है. उन्होंने लिखित शिकायत में कहा है कि महिला चिकित्सक व ओटी असिस्टेंट का मरीजों के साथ व्यवहार खराब रहता है. इनके कारण स्वास्थ्य केंद्र में आये दिन विवाद होते रहता है. प्रमुख ने डॉ अर्चना मधुर के अक्सरहां अनुपस्थित रहने की शिकायत की है. दो सितंबर को पंचायत समिति सदस्य के पति सियाराम पांडेय के साथ हुए दुर्व्यवहार का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे इलाज कराने गये तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. मरीजों का आर्थिक नुकसान के लिए निजी दुकानों में दवा खरीदने के लिए भेजा जाता है. प्रमुख ने उक्त दोनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

