चतरा. टीएसपीसी के सेकंड सुप्रीमो की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस सुप्रीमो गोपाल सिंह भोगता को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. शुक्रवार की रात लावालौंग के लुटू गांव में स्थित उसके घर पर छापेमारी की गयी. घर के सदस्यों से पूछताछ की गयी. छापामारी में कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. मालूम हो कि 25 दिन पूर्व सेकंड सुप्रीमो रवींद्र उर्फ आक्रमण गंझू को गिरफ्तार किया था. जिसे पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. गोपाल सिंह भोगता को पकड़ने के लिए काफी सक्रिय है. भोगता कई वर्ष से भूमिगत है. जिला पुलिस जिले को नक्सल मुक्त बनाने को लेकर लगातार अभियान चला रही है. अब तक कई माओवादी, टीएसपीसी व अन्य संगठनों के उग्रवादियों को गिरफ्तार जेल भेज चुकी है.
पुलिस पर घर में घुस कर तोड़फोड़ का आरोप
गोपाल सिंह भोगता की पत्नी उषा देवी ने पुलिस पर रात में घर में घुस कर तोड़फोड़, मारपीट व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस दरवाजा तोड़ कर घर में घुसी और घर में रखे समान को बिखेर दिया. साथ ही 60 हजार नकद, जमीन के दस्तावेज ले गयी. उषा देवी ने कहा कि उसका पति उग्रवादी है तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दें, लेकिन घरवालों को बेवजह परेशान नहीं करे. इस संबंध में उषा ने लावालौंग थाना में आवेदन दिया है. लावालौंग के पूर्व मुखिया सोनी देवी ने कहा कि जब इसका विरोध किया तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

