10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंकित हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ खाली

शहर के चर्चित अंकित हत्याकांड मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है. सभी हत्यारे फरार चल रहे है. परिजन हत्यारों की अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है.

चतरा. शहर के चर्चित अंकित हत्याकांड मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है. सभी हत्यारे फरार चल रहे है. परिजन हत्यारों की अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है. अंकित हत्याकांड मामले के उद्भेदन को लेकर गठित एसआइटी टीम लगातार अभियान चला रही है. तकनीकी सेल के सहयोग से हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. घटना के कुछ ही घंटे बाद कई हत्यारों की पहचान हो गयी थी, लेकिन सभी गिरफ्त से बाहर है. हालांकि पुलिस कुछ संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि गुरुवार रात मेन रोड स्थित पत्थलदास मंदिर के पास 7-8 लोगों ने दीभा मुहल्ला निवासी अंकित गुप्ता (पिता संतोष गुप्ता) पर जानलेवा हमला किया था. रिम्स में इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को शहर की सभी दुकानें को बंद करा दिया था. साथ ही केशरी चौक को जाम कर दिया था. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है. बहुत जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हेरू नदी तट पर हुआ अंकित का अंतिम संस्कार शुक्रवार देर शाम रिम्स से अंकित का पार्थिव शरीर घर लाया गाय. परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. शनिवार सुबह अंकित का अंतिम संस्कार हेरू नदी तट पर स्थित श्मशान घाट में किया गया. बता दें कि अंकित घर का इकलौता पुत्र था. उसकी मौत से घर का चिराग बुझ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel