9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्तव्यों को याद दिलाता है. पुलिस संस्मरण दिवस: एसपी

पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया.

चतरा. पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. यहां शहीद हुए पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सलामी दी गयी. मौके पर एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने शहीद के परिजनों को शॉल व अन्य सामान भेंटकर सम्मानित किया. साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया. एसपी ने कहा कि शहीद के परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी. हर साल 21 अक्तूबर को संस्मरण दिवस मनाते हुए शहीदों को याद किया जाता है. पुलिस हमेशा समाज में शांति बनाये रखने के लिए अपनी जान को बाजी लगाती है. पूरे देश में संस्मरण दिवस मनाया जा रहा हैं. कर्तव्यों के दौरान जिन्होंने देश, राज्य व जिला के लिए शहीद हुए उन्हें नमन करते हैं. एसपी ने कहा कि वर्ष 2025 में 191 पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के पदाधिकारी व जवान शहीद हुए. संस्मरण दिवस पर झारखंड गठन के बाद चतरा जिले में कर्तव्य निर्वहन के दौरान हुए 14 शहीदों को याद किया गया. इसमें शहीद पुलिस उपाधीक्षक विनय भारती, पुलिस अवर निरीक्षक कोला तिग्गा, सहायक अवर निरीक्षण नारायण प्रसाद मंडल, हवलदार सरयुग प्रसाद, अखिलेश पासवान, ओमप्रकाश चौरसिया, आरक्षी मुन्नी लाल मुर्मु, जागेश्वर राय, लाल बिहार यादव, विक्रम सादम, श्रीराम शर्मा, प्रकाश कुमार, सुकन राम, सिकंदर सिंह के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इसके अलावा जिले के दो जवान कन्हाई सिंह, सुलेमान कुजूर जो विभिन्न जिला बल में शहीद हुए है, उन्हें भी याद किया गया. इसके पूर्व विनय भारती पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन, सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के अलावा मेजर सुबोध कुमार गुप्ता, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel